पत्रकार सादिक़ नक़वी से उमर ख़ालिद के ठिकानों के बारे में पूछताछ

TwoCircles.net Staff Reporter

कन्हैया के बाद अब दिल्ली पुलिस को उमर खालिद की तलाश है. उसी तलाश में आज दिल्ली पुलिस की एक टीम ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर शहर में उमर खालिद के एक पत्रकार दोस्त सादिक़ नक़वी से पूछताछ की है और आगे की पूछताछ के लिए उसे दिल्ली बुलाया गया है.


Support TwoCircles

पत्रकार सादिक़ नक़वी उमर खालिद का दोस्त है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में सादिक़ और उमर खालिद एक ही क्लास में थे. सादिक़ इन दिनों दिल्ली के ‘हार्ड न्यूज़’ नामक अंग्रेज़ी पत्रिका में काम कर रहा है.

दरअसल, सादिक़ बिजनौर के रहने वाला है. वो इन दिनों छुट्टी लेकर अपने घर गया था. जहां आज दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की एक टीम ने उससे सम्पर्क किया और उमर खालिद के ठिकाने के बारे में पूछताछ की. साथ ही उसे दिल्ली आने को कहा गया.

एक ख़बर के मुताबिक़ सादिक़ बिजनौर से दिल्ली के लिए निकल चुका है और दिल्ली कुछ देर में पहुंच जाएगा.

दिल्ली पुलिस के दक्षिण ज़िले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस घटनाक्रम की पुष्टि की है.

स्पष्ट रहे कि उमर खालिद पर आरोप है कि उसने जेएनयू में अफ़ज़ल गुरू की याद में ‘शहीदी दिवस’ मनाते हुए ‘भारत विरोधी’ नारे लगाएं थे. जबकि उमर खालिद के पिता डॉ. क़ासिम रसूल इलियास इस आरोप को बेबुनियाद बताते हैं. उनका कहना है कि -‘उमर को ज़बरदस्ती फ्रेम किया जा रहा है. वो एक बड़ी साजिश का शिकार हुआ है. उमर को देशद्रोही किस आधार पर कहा जा रहा है और वो आधार ‘देशद्रोह’ है या नहीं, इसका फैसला कोर्ट को करने दिया जाए तो बेहतर होगा.’

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE