TwoCircles.net Staff Reporter
बेतिया (बिहार) : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद यहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ज़िला मंत्री भाष्कर मणि मिश्र और एक अन्य बीजेपी नेता राजन पाण्डेय को पुलिस ने नशे की हालत में गिरफ्तार किया है. वहीं उनकी स्कॉर्पियो का चालक व अन्य लोग मौके से भागने में सफल रहें. यह घटना शनिवार रात की है.
पकड़े गये दोनों नेताओं की मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इन दोनों पर नशे की हालत में चनपटिया थाने के बनकट गांव में लापरवाही पूर्वक नशा करके स्कारपियो चलाने और गाय, बछड़ा व एक बकरी को ठोकर मारने तथा विरोध करने पर हंगामा करने का आरोप लगाया गया है. वहीं एक मुर्गी को जान मारने का भी आरोप है.
TwoCircles.net के साथ बात करते हुए चनपटिया के थाना प्रभारी मुकेश वर्मा ने इस ख़बर के सही होने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि हमने इस सिलसिले में एफ़आईआर दर्ज कर लिया है और दोनों नेताओं को मौक़े से नशे की हालत में गिरफ़्तार कर बेतिया जेल भेज दिया गया है.
मुकेश वर्मा बताते हैं कि यह मामला बिहार एक्साइज अमेंडमेंट एक्ट-2016 के 35(ए) के तहत दर्ज किया है. इसके अलावा लापरवाही से गाड़ी चलाने और जानवरों को नुक़सान पहुंचाने की भी धाराएं लगाई गई हैं.
मुकेश वर्मा के मुताबिक़ रात क़रीब 8 बजे चनपटिया थाना क्षेत्र के बनकट गांव से सूचना मिली कि कुछ लोग नशे की हालत में हंगामा कर रहे हैं, क्योंकि बिहार में नशा पूर्ण रूप से बंद है, इसलिए हमारी पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस के पहुंचने के बाद कुछ लोग वहां से भागने लगे. लेकिन मौक़े से पुलिस ने दोनों बीजेपी नेताओं को हिरासत में ले लिया. इन नेताओं ने नशे की हालत में पुलिस के साथ भी बदतमीज़ी की.
इस बनकट गांव के लोगों का आरोप है कि नशे की हालत में इन बीजेपी नेताओं ने एक गाय, एक बछड़ा व बकरी को कुचल दिया. गाय को काफी चोटें आई हैं.
अपने जानवरों की हालत को देखते हुए कैथवलिया बनकट के ग्रामीण मुहर्रम राम, पलटन मियां तथा अख्तर अली ने एफ़आईआर दर्ज कराई है, बल्कि यूं कहिए कि इन्हीं के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.