बनारस को हथियार बनाकर नरेंद्र मोदी पर हमला कर रही है कांग्रेस

सिद्धांत मोहन, TwoCircles.net

वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र अब कांग्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. कांग्रेस भाजपा पर किसी भी स्थिति में वार करने से नहीं चूक रही है.


Support TwoCircles

कांग्रेस ने अपने कैम्पेन की शुरुआत ’27 साल यूपी बेहाल’ के नारे के साथ कर दी है और साथ ही कांग्रेस ने अपनी बस यात्रा की शुरुआत भी कर दी है. इस दफा भाजपा पर प्रहार करने में कांग्रेस ने मोदी की लोकसभा संसदीय सीट बनारस को चुना है.

DEB INC.jpg

कांग्रेस ने हाल में ही बनारस में खींचे गए कई वीडियो को ‘दर्द-ए-बनारस’ नाम से अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है. इन वीडियो में बनारस के कई बाशिंदों से बात की गयी है, जिनमें इन बाशिंदों ने आरोप लगाया है कि मोदी ने सरकार बनाने के बाद बनारस में कोई ख़ास विकास कार्य नहीं किया है.

बनारस के ही एक मांझी गोपाल कहते हैं कि मोदी जी ने कहा था कि उन्हें माँ गंगा ने बुलाया है, लेकिन गंगा की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है. मांझी गोपाल यह भी कहते हैं कि उमा भारती बनारस आती हैं तो नाव पर घाटों के चक्कर लगाकर लौट जाती हैं.




वहीँ एक चाय के विक्रेता मन्नू साहनी कहते हैं कि उन्होंने लोकसभा चुनावों के वक़्त भाजपा कार्यकर्ताओं को यह सोचकर फ्री चाय पिलायी थी क्योंकि मोदी जी भी चायवाला होने का दावा करते हैं. लेकिन अब वे चाय बेच रहे हैं तो विकास के नाम पर उनकी दुकानों को हटाया जा रहा है. वे कहते हैं कि हम चाय वालों के लिए बुरे दिन आ गए हैं.



इन सभी फुटेज में बनारस के रहने वाले यह आरोप लगा रहे हैं कि मोदी बनारस से चुने गए और बनारस को ही भूल गए. कुछ ने आरोप लगाया कि मोदी जी बनारस सिर्फ फोटो खिंचाने के लिए आते हैं.

आगामी 2 अगस्त को कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी बनारस में एक बड़ा रोड शो करने वाली हैं. कहा जा रहा है कि इस दिन बनारस की सड़कों पर सोनिया गांधी भाजपा के एजेंडे के खिलाफ़ बनारस के लोगों से सवाल करेंगी. कल भी लखनऊ में कांग्रेस का एक अधिवेशन होने जा रहा है, जिसमें प्रदेश भर के कार्यकर्ता जुट रहे हैं.

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE