TCN News
जम्मू: भाजपाशासित जम्मू-कश्मीर के जम्मू के जानीपुर इलाके में मंगलवार को दो मुस्लिम नौजवानों के हाथों मंदिर का तथाकथित अपमान किए जाने के बाद सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया है.
इस तनाव की ख़बर फैलते ही हज़ारों की संख्या में लोगों की हिंसक भीड़ सड़कों पर उतर आई. कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. थाने में पथराव किया गया.
इस तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने शहर के कुछ इलाक़ों में कर्फ्यू लगा दिया है, वहीं इंटरनेट सेवाओं को भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
TwoCircles.net के स्थानीय संवाददाता राक़िब हमीद के मुताबिक़ मंगलवार को रूपनगर क्षेत्र में एक चिकित्सक के क्लिनिक में बैठे दो दिमागी विक्षिप्त लड़के वहां से निकले और उन्होंने वहां स्थित शंभू मंदिर में तोड़फोड़ की.
वहीं कुछ लोग यह बता रहे हैं कि कि पुलिस के एक अधिकारी ने मंदिर के पुजारी को थप्पड़ मारा जिसके बाद तनाव और बढ़ गया है.
राक़िब बताते हैं कि इस मामले को लेकर श्रीराम सेना ने आज बंद का ऐलान किया है. प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस स्टेशन पर हमलाकर कई गाड़ियों को जला डाला और एक स्कूल को भी नुक़सान पहुंचाया है.
जिलाधिकारी सिमरनदीप का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है. उनके मुताबिक़ इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. इनमें से कई लोग शराब पिए हुए थे.
पुलिस ने इस मामले में यासिर और तनवीर को गिरफ़्तार कर लिया है. लेकिन पुलिस का यह भी कहना है कि यासिर की दिमाग़ी हालत ठीक नहीं है और इसलिए वो मानसिक चिकित्सक के यहां अपने इलाज के लिए गया था.