यूपी चुनाव : कांग्रेस से सांठगांठ की तैयारी में जदयू

सिद्धांत मोहन, TwoCircles.net

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर तापमान बढ़ता जा रहा है. इसी बीच जदयू ने भी संकेत दिए हैं कि यूपी चुनावों के मद्देनज़र वह कांग्रेस से गठबंधन कर सकती है.


Support TwoCircles

ऐसे संकेत जदयू के सांसद केसी त्यागी ने अपने लखनऊ दौरे के दौरान दिए. प्रेस से बातचीत में केसी त्यागी ने कहा कि यूपी चुनावों को लेकर अन्य पार्टियों से बात चल रही है.

नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट वाराणसी में आगामी 11 मई को नीतिश कुमार खुद एक विशाल जनसभा संबोधित करने जा रहे हैं. इस रैली का आयोजन कांग्रेस के विधायक अजय राय के विधानसभा क्षेत्र में पिंडरा में किया जाएगा.


केसी त्यागी

सूत्रों के हवाले से मिली खबरों को मानें तो यूपी के बड़े शहरों में जदयू और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ेंगे. लेकिन प्रदेश राजनीति में समाजवादी पार्टी इस सोशलिस्ट गठबंधन से दूरी बनाकर रहेगी. इसके पहले भी सपा ने बिहार चुनाव के दौरान महागठबंधन से अलग होने की घोषणा कर दी थी.

भाजपा ने भी हाल में ही पिछड़ी जाति के व्यक्ति को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. भाजपा ने जानबूझकर ऐसा किया है क्योंकि वे हर हाल में प्रदेश की पिछड़ी जातियों के वोट हासिल करना चाहते हैं. बिहार में जीतनराम मांझी और पासवान को आगे करके चुनाव लड़ने का परिणाम भुगत रही भाजपा के लिए यूपी चुनाव भी एक अग्नि परिक्षा है.

(Image Courtesy : Economic Times)

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE