नोटबंदी से लेकर मोदी की जाति तक फूटा मायावती का गुस्सा, ‘आर्थिक आपातकाल’ का आरोप

सिद्धांत मोहन, TwoCircles.net

लखनऊ: आज बसपा मुखिया मायावती ने आज अपनी प्रेस कांफ्रेंस में नोटों को बदलने व बंद करने संबंधी केंद्र सरकार के ताजा फैसले को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि इस फैसले की वजह से देश आर्थिक आपातकाल की ओर चला गया है.


Support TwoCircles

मायावती ने अआरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने अपना काला धन विदेश भेज दिया है. उन्होंने कहा, ‘पीएम ने काले धन पर सर्जिकल स्ट्राइक करके देश में अघोषित आर्थिक इमरजेंसी लगा दी है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘यूपी चुनावों को ध्यान में रखते हुए मोदी जी ने यह फैसला लिया है, जबकि वे केंद्र में ढाई साल से मौजूद थे. देश का मीडिया दिखाये या न दिखाये लेकिन इस फैसले से देश के 90 प्रतिशत लोग प्रभावित हैं.’

मोदी पर आगे आरोप लगाते हुए मायावती ने कहा कि अपने प्रिय उद्योगपतियों को और भाजपा के आगामी सौ वर्षों का प्रबंध मोदी ने सुरक्षित कर लिया है. उन्होंने यह भी कहा कि मोदी विदेशों से काला धन नहीं लाए और धन्नासेठों को इन ढाई सालों में जबरदस्त लाभ पहुंचाया. उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार पूंजीपतियों के काले धन को सफ़ेद में तब्दील करने में लगी हुई है.

इसके साथ ही मायावती ने उन आम समस्याओं का ज़िक्र किया, जो सरकार के इस औचक फैसले के बाद पूरे देश में देखने-सुनने को मिल रही हैं.

उन्होंने कहा कि देहात में और गाँवों में रहने वाले गरीबों और किसानों का क्या होगा? आने वाले चुनावों में जनता भाजपा को इसकी कड़ी सजा देगी क्योंकि मोदी के इस ऐलान के बाद गरीब किसानों को सबसे अधिक चोट पहुंची है.

उन्होंने कहा, ‘मोदी बैकवर्ड नहीं, बल्कि वे अपर कास्ट के हैं. उनके इस फैसले के बाद से कालाबाज़ारी बढ़ी है.’

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE