TCN News
बरेली : उरी हमला और पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक का असर अब हर जगह दिखने लगा है. इन दोनों घटनाओं से भारत-पाक के रिश्तों में आई कड़वाहट की वजह से बरेली में होने वाली ‘इंटरनेशनल सुन्नी बरेलवी कॉफ्रेंस’ को टाल दिया गया है. अब अगली तारीख़ का ऐलान जल्द ही किया जाएगा.
दरगाह आला हज़रत के सज्जादा-नशीन व सरपरस्त मौलाना सुब्हान रज़ा खां सुब्हानी मियां ने इसे रद्द करने का फैसला करते हुए एक प्रेस बयान में बताया कि पाकिस्तान की तरफ़ से हिन्दुस्तान की सरहदों पर निरंतर की जाने वाली नापाक हरकतों की वजह से यह कॉफ्रेंस रद्द की जा रही है.
दरगाह आला हज़रत के प्रवक्ता मुफ्ती मोहम्मद सलीम नूरी ने बताया कि कॉफ्रेंस रद होने की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दे दी गई है. आगे उन्होंने बताया कि अगली तारीख़ जल्द ही तय की जाएगी. जैसे ही अगली तारीख तय होगी, उसकी घोषणा कर दी जाएगी.
स्पष्ट रहे कि यह इंटरनेशनल कॉफ्रेंस 15 अक्तूबर को बरेली के इस्लामिया मैदान में होना तय पाया था, जिसमें पाकिस्तान सहित दुनिया के तमाम देशों के मुस्लिम धर्मगुरुओं को शिरकत करने वाले थे. दरअसल, यह कॉफ्रेंस मुफ़्ती आज़म काक़ुल के उर्स-ए-नूरी के मौक़े से आयोजित किया जा रहा था, जो 14 से 16 अक्टूबर तक अपने रिवायती अंदाज़ में अब भी आयोजित किया जाएगा.