मुस्लिम परिवार के खिलाफ ग़लत ख़बर लिखने वाला पत्रकार ग़िरफ्तार

By TwoCircles.net Staff Reporter,

नई दिल्ली: राजस्थान की दौसा पुलिस के मुताबिक़ पाकिस्तानी झंडे को लेकर ग़लत ख़बर प्रकाशित करने के आरोप में दैनिक भास्कर के एक संवाददाता भुवनेश यादव और फोटोग्राफर बबलू को गिरफ़्तार कर लिया गया है.


Support TwoCircles

ज्ञात हो कि राजस्थान में हिंदी के प्रमुख अख़बार दैनिक भास्कर ने ईद मिलादुन्नबी के मौक़े पर एक घर के छत पर लगाए गए इस्लामी झंडे को पाकिस्तानी झंडा बताकर ख़बर प्रकाशित की थी, जिसका दौसा और सोशल मीडिया पर कड़ा विरोध हुआ था.

इस ख़बर को लिखते समय अख़बार के रिपोर्टर ने यह तक बता दिया है कि पाक झंडा जिस घर की छत पर लहरा रहा है, वह अब्दुल खलील का है और इस घर में कितने मुस्लिम परिवार रहते हैं.

इस ख़बर के आने के बाद उस घर के मालिक खलील अहमद ने भास्कर के दौसा एडिशन पर एफ़आईआर दर्ज करवा दी थी. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी कड़ा विरोध हुआ. मुस्लिम समुदाय के स्थानीय लोगों ने भी अख़बार का विरोध किया और स्थानीय ज़िलाधिकारी को अख़बार के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सौंपा. वहीं जयपुर में भी इसका विरोध हुआ और वहां के आईजी को भी ज्ञापन सौंपा गया.

स्थानीय लोगों की यह भी मांग है कि अख़बार दौसा के लोगों से माफ़ी मांगे और फिर से सही ख़बर प्रकाशित करे क्योंकि यह ख़बर न सिर्फ़ अख़बार की संपादकीय नीति को कटघरे में खड़ा करती है, बल्कि अख़बार के संपादक की घृणित मानसिकता का भी पर्दाफ़ाश करती है.

पत्रकारों की इस गिरफ़्तारी की तारीफ़ भी की जा रही है लेकिन कुछ लोगों का यह भी मानना है कि न्यूज़ एडिटर इस मामले में ज़्यादा जिम्मेदार है, सो अखबार के न्यूज़ एडिटर कल्पेश याग्निक की भी अविलंब गिरफ़्तारी की भी मांग उठ रही है. हालांकि सूत्र बताते हैं कि शनिवार को जयपुर में ज़िले के समस्त पत्रकार इस गिरफ़्तारी का विरोध करेंगे.

Related Story:

मुस्लिम परिवार के ख़िलाफ़ झूठी ख़बर प्रकाशित करने का कड़ा विरोध

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE