TCN News
इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की नज़दीकियां जैसे बढ़ रही हैं, वैसे ही चुनावी सरगर्मी में भाजपा अपने कार्यकर्ताओं की भूल-गलतियों का शिकार होती जा रही है.
विवादित पोस्टर [साभार – कैच न्यूज़]
ताजा मामला इलाहाबाद में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा द्वारा लगाए गए पोस्टर को लेकर है. इस पोस्टर में मायावती को अपशब्द कहने वाले दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह को दुर्गा के किरदार में दिखाया गया है. इसके अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशवप्रसाद मौर्या को राम के किरदार में दिखाया गया है, जिन्होंने सूर्पणखा के किरदार के चित्रित ‘मायावती’ की नाक काट दी है.
इसके अलावा इस पोस्टर में बसपा के नेता नसीमुद्दीन को रावण, सतीशचन्द्र मिश्रा को मारीच, स्वामी प्रसाद मौर्या को विभीषण और दयाशंकर सिंह को लक्ष्मण करार दिया गया है.
इस पोस्टर को इलाहाबाद में कल यानी मंगलवार को लगाया गया था. इसके बाद जिले के बसपा कार्यकर्ताओं में गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सिविल लाइंस थाने में पोस्टर लगवाने वाले संयोजन अनुराग शुक्ला के खिलाफ केस दर्ज करा दिया.
पोस्टर लगवाने वाले अनुराग शुक्ला इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रनेता हैं और आरक्षण मुक्त महासंग्राम के संयोजक भी हैं.
इस पोस्टर और पार्टी के रुख से यह साफ़ होता जा रहा है कि भाजपा चुनाव को दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह को आगे रखकर ठाकुर बनाम निचली जातियों की टक्कर के समीकरण के से साधने के प्रयास में है. इसके पहले गुजरात के ऊना में दलितों की हुई पिटाई, महाराष्ट्र में आंबेडकर भवन गिराए जाने के बाद दलितों के प्रदर्शन और दयाशंकर सिंह के मायावती के खिलाफ अपमानजनक बोल जैसे मामलों के चलते भाजपा की दलित विरोधी छवि पहले ही सामने आ चुकी है. इस एक पोस्टर ने इस छवि में एक और अध्याय जोड़ दिया है.