अफ़रोज़ आलम साहिल, TwoCircles.net
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी के ज़रिए लिए गए फैसले का भले ही हर सभा में तारीफ़ की पुल बांध रहे हों, लेकिन उनकी सरकार के मंत्री नोटबंदी के इस फैसले पर उनके साथ खड़े नज़र नहीं आ रहे हैं.
TwoCircles.net के साथ एक ख़ास बातचीत में बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफ़ूर ने कहा है कि –‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के साथ गद्दारी किया है. उन्होंने उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनज़र अपने विरोधियों को कमज़ोर और अपने पार्टी के लोगों को मज़बूत करने के मक़सद से नोटबंदी का फ़ैसला किया है.’
मंत्री अब्दुल गफ़ूर एक लंबी बातचीत में बताते हैं कि –‘मोदी एक तानाशाह की काम कर रहे हैं. उनके दिमाग़ में काला धन ख़त्म करना मक़सद नहीं है, बल्कि उनके दिमाग़ में 2017 का यूपी चुनाव है.’
मंत्री अब्दुल गफ़ूर के मुताबिक़ यूपी में मुलायम यादव व मायावती ने बीजेपी का दम फुलाया हुआ है. बीजेपी को लगने लगा कि यहां उनकी हुकूमत नहीं बन सकेगी. ऐसे में मोदी ने नोटबंदी का ये क़दम उठाया ताकि इन पार्टियों के पास जो पैसा है, उसे काला धन क़रार दिया जा सके.
मंत्री अब्दुल गफ़ूर का कहना है कि –‘पीएम मोदी ने अपने लोगों को पहले से ही नोटबंदी की सूचना दे दी थी.’
मंत्री गफ़ूर बताते हैं कि –‘सर्वे हो रहा है कि आख़िर क्यों बीजेपी के लोग क़तार में नज़र नहीं आ रहे हैं. ये लोग कैसे पहले से ही अपने पैसा क्लियर करा चुके हैं, बदल चुके हैं. हम इसकी सीबीआई जांच की मांग करते हैं.’
हालांकि मंत्री गफ़ूर यह भी कहते हैं कि –‘मोदी सरकार सीबीआई से इस बात की जांच कराएगी ही नहीं कि बीजेपी के लोग क़तार में क्यों नहीं लग रहे हैं.’
मंत्री अब्दुल गफ़ूर के मुताबिक़ पीएम मोदी का नोटबंदी वाला फैसला अंधेर नगरी चौपट राजा का फार्मूला पेश करता है.
नोटबंदी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मोदी के तारीफ़ के सवाल पर इनका कहना है कि –‘नीतीश ने सिर्फ़ काला धन पर रोक लगाने की कोशिश पर तारीफ़ की है, लेकिन अवाम को जो नुक़सान हो रहा है, इस पर वो भी मोदी के साथ नहीं हैं.’
लेकिन जब TwoCircles.net ने बताया कि नीतीश ने न मोदी को न सिर्फ़ शेर की सवारी करने वाला पीएम बताया है बल्कि ये भी कहा है कि इससे गठबंधन टूट भी जाती है, तो उन्हें कोई फर्क़ नहीं पड़ेगा. इस सवाल पर मंत्री अब्दुल गफ़ूर कहते हैं कि –‘दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन पर तंज किया है. उनकी पार्टी जदयू पूरी ताक़त से नोटबंदी के फैसले का विरोध कर रही है.’
बताते चलें कि मंत्री अब्दुल गफ़ूर राजद के कद्दावर नेता हैं. पिछले दिनों जेल में शहाबुद्दीन के साथ मुलाक़ात को लेकर काफी चर्चे में रहे हैं. सदन में विपक्षी पार्टी ने इनके इस्तीफ़े की मांग की थी, जिसके कारण सदन की कार्रवाई कुछ घंटों के लिए स्थगित भी करना पड़ा था. इसके पूर्व गफ़ूर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव को पीएम मैटेरियल बताकर बिहार के राजनीति में काफी चर्चे में थे.
मंत्री अब्दुल गफ़ूर से बातचीत के कुछ अंश का वीडियो आप यहां देख सकते हैं: