भारत ‘हिन्दू राष्ट्र’ नहीं ‘हिन्दुत्व राष्ट्र’ की ओर बढ़ रहा है —मशावरत के अध्यक्ष नवेद हामिद

अफ़रोज़ आलम साहिल, TwoCircles.net

दिल्ली: ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस-ए-मशावरत के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवेद हामिद ने मोदी सरकार के इस दौर देश के ताज़ा हालात को भयावह बताया है. साथ ही सरकार के कामकाज पर निराशा और नाउम्मीदी बयान की है.


Support TwoCircles

TwoCircles.net के साथ एक लंबी बातचीत में उन्होंने बताया कि देश का मौजूदा हालात भयावह स्थिति अख़्तियार कर चुका है. पिछले 95 साल से संघ परिवार का जो एजेंडा है, सरकार उसे ही आगे बढ़ा रही है. और ये एजेंडा देश को आगे बढ़ाने का नहीं है, बल्कि इससे देश की एकता-अखंडता ख़तरे में है. 

नवेद हामिद बताते हैं कि गाय के नाम पर होने वाली सियासत बहुत ख़तरनाक सियासत है. मेरी 52 साल की उम्र हो गई, उसे खाने की बात तो दूर गाय के मांस को देखा तक नहीं है. गाय के नाम पर सियासत अब बंद होनी चाहिए.

वे बताते हैं, ‘बीजेपी प्रशासित राज्यों में एडमिनिस्ट्रीव पोस्टों पर मौजूद मुसलमान ऑफिसर्स को साईड में लगा दिया है. तमाम अहम मंत्रालयों में आपको मुसलमान अधिकारी नहीं मिलेगा. यानी मोदी सरकार ने ये संदेश देने की कोशिश की है कि हम ‘मुस्लिम मुक्त’ भारत चाहते हैं.’

नवेद हामिद बताते हैं, ‘भारत हिन्दू राष्ट्र नहीं, हिन्दुत्व राष्ट्र की ओर आगे बढ़ रहा है. 2018 से 2022 का दौर आज़ाद भारत का सबसे बदतरीन दौर होगा.’ वो यह भी बताते हैं कि, ‘जिस मुसलमान ने इस्लामिक राष्ट्र को नकार दिया वो हिन्दुत्व राष्ट्र को कैसे स्वीकार कर लेगा? भारत ‘दारूल अमन’ है. शांति-प्रिय देश है. उसे अगर कोई हिन्दुत्व राष्ट्र में बदलना चाहता है तो हम ऐसा होने देने वाले नहीं हैं. मुसलमान इस देश को छोड़कर कहीं जाने वाला नहीं है. हिन्दुत्व राष्ट्र बनने का मतलब है सिविल वार की घोषणा.’

भाजपा के अलावा नवेद हामिद के निशाने पर सेकूलर पार्टियां भी रहीं. उन्होंने कहा कि सेकूलर पार्टियों ने पिछले 70 सालों में जो बोया, वही खेत भाजपा काट रही है. भाजपा के सत्ता में आने के बाद अभी भी सेकूलर पार्टियों को समझ में नहीं आ रहा है कि सॉफ्ट हिन्दुत्व व हार्ड हिन्दुत्व की पॉलिटिक्स में लोग हार्ड हिन्दुत्व की पॉलिटिक्स को ही चुनेंगे. अब सेकूलर पार्टियों को तय करना है कि उन्हें हार्ड हिन्दुत्व की पॉलिटिक्स के ख़िलाफ़ खड़ा है या खुद सॉफ्ट हिन्दुत्व की पॉलिटिक्स करना है.

आख़िर में देश की अवाम से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘सबको मिलकर इस देश को बचाना होगा. देश का मौजूदा हालात किसी एक का मसला नहीं है, ये पूरे भारत का मसला है. हिन्दुत्व राष्ट्र के ख़िलाफ़ हम सब हाथ से हाथ मिलाएं और सर उठाकर कहें कि जो भी इस देश की प्रभुता और देश में रहने वालों की एकता-अखंडता को तोड़ेगा, उसके ख़िलाफ़ हम ऐसी दीवार के तौर पर खड़े हैं, जिस दीवार को आप चकनाचूर नहीं कर सकेंगे.’

नवेद हामिद से TwoCircles.net की बातचीत के कुछ प्रमुख अंश को आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं :

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE