स्टाफ़ रिपोर्टर। Twocircles.net
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति द्वारा अपने आवास के पास मस्ज़िद से लाउडस्पीकर से तेज आवाज में अज़ान को लेकर पत्र मामले में इलाहाबाद रेंज के आईजी कवींद्र प्रताप सिंह सिंह ने इलाहाबाद रेंज के चार जिलों में अधिकारियों को पत्र लिखकर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक पूरी तरह से सभी धार्मिक स्थलों और पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम में लाउडस्पीकर बजाने पर रोक लगाने का आदेश दिया है। साथ ही पत्र के जरिए अधिकारियों को पॉल्यूशन एक्ट और हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का सख्ती से पालन कराने को कहा है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव की अज़ान को लेकर पत्र के बाद अधिकारी हरक़त में आ गए हैं। इलाहाबाद मंडल के आईजी कवींद्र प्रताप सिंह ने इलाहाबाद मंडल के चारों ज़िले इलाहाबाद समेत प्रतापगढ़, कौशांबी और फतेहपुर में रात 10 बजें से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है साथ ही आईजी ने मंडल के चारों जिलों के अधिकारियों को पत्र लिखकर इसका सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है।
इलाहाबाद मंडल के आईजी द्वारा अधिकारियों को भेजे गए पत्र में लाउडस्पीकर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशो और पॉल्यूशन एक्ट का भी जिक्र किया गया है जिसमें रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने की मनाही है। और साथ ही गाजीपुर सांसद अफज़ाल अंसारी की जनहित याचिका पर हाईकोर्ट द्वारा दिए गए आदेश का भी जिक्र किया गया हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा था कि लाउडस्पीकर से अजान इस्लाम का धार्मिक हिस्सा नहीं है।
इलाहाबाद आईजी के मुताबिक रात 10 बजें से सुबह 6 बजें तक सभी धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकर बजाने या अन्य किसी पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के इस्तेमाल पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। शादी, विवाह या बंद कमरे में पार्टी जैसे आयोजनों पर विशेष अनुमति लेकर रात 12 बजे तक निश्चित वॉल्यूम में लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति दी जा सकती है।
गौरतलब है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने तीन मार्च को अपने आवास के पास की मस्जिद में सुबह दी जाने वाली अजान से नींद में खलल को लेकर इलाहाबाद डीएम समेत कई बड़े अधिकारियों को पत्र लिखा था। हालांकि कुलपति द्वारा अधिकारियों को पत्र लिखने के बाद मस्जिद कमेटी ने पहल करते हुए मीनार पर लगे लाउडस्पीकर का रुख कुलपति निवास की तरफ से हटाकर दूसरी तरफ कर दिया था और साथ ही अज़ान के लिए लाउडस्पीकर का वाल्यूम 50% भी कर लिया था।