विशेष संवाददाता।twocircles.net
मुजफ्फरनगर जनपद की मीरापुर थाना पुलिस ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने नोजवानों की एक टीम को तमंचा बनाने की फैक्ट्री चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि यह टीम गूगल और यूट्यूब की मदद से तमंचे बना रही थी। आश्चर्यजनक यह है कि गिरफ्तार किए गए लड़कों का टीम लीडर बिल्कुल अनपढ़ है। वो तमंचे बनाने की विधि सीखने के लिए ‘वॉइस गूगल’ का प्रयोग करता है। एक और आश्चर्यजनक बात यह है कि गिरफ्तार किए गए 7 लड़कों में से 2 नाबालिग़ है। यह खुलासा मुजफ्फरनगर जनपद के मीरापुर थाना क्षेत्र में किया गया है।
पुलिस के अनुसार 9 दिसंबर की रात उन्हें मुखबिर से जानकारी मिली थी कि कुछ नए लड़के तमंचे बना रहे हैं। हमने इसके बाद उनकी फील्डिंग लगाकर उन्हें दबोच लिया। इंस्पेक्टर मीरापुर ज्ञानेश्वर बौद्ध ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान उन्हें 10 तमंचे और इन्हें बनाने के उपकरण भी मिले। हमने जिस युवक को इस मुख्य कर्ताधर्ता पाया उसने बताया कि उसने इसकी ट्रेंनिग यूट्यूब से ली है। जानकारी करने पर पता चला कि वो युवक पढ़ा लिखा बिल्कुल नही था। युवक ने बताया कि वो यूट्यूब में जाकर स्पीकर पर बोल देता है और उसके बाद उसमें तमाम तरह की विधि खुल जाती है।
यूट्यूब से यह सीखने के बाद उक्त युवक आशु ने अपनी पूरी एक टीम बना ली। हमने गिरफ्तार अभियुक्तो से पुलिस ने 10 तमन्चे, जिन्दा कारतूस, 12 नाल, वेल्डिंग मशीन तथा तमन्चा बनाने में प्रयोग होने वाले उपकरण बरामद किये हैं। गिरफ्तार किए गए युवकों के नाम हर्ष चौधरी,हिलाल, कैफ, समीर, शानमोहम्मद और शिवम है। गिरफ्तार युवकों में एक समीर के पिता सगीर सैफी ने बताया कि उन्हें कुछ नही पता पुलिस क्या कह रही है ! उन्होंने अपने बेटे को कभी तमंचे बनाता नही देखा ! जिन लड़कों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें से एक समीर का दोस्त हैं !
डीएसपी शकील अहमद ने बताया यह बेहद चौकाने वाला है। परिजनों को अपने बच्चों पर कड़ी नज़र रखनी चाहिए। यह तकनीक के गलत इस्तेमाल और गलत आचार की कहानी है। पुलिस ने पूरी तरह सबूतों के साथ मीरापुर के मोहल्ला कमलियान में छापा मारा था और अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। हमने वहां से एक तमंचा 12 बोर, 10 तमंचे 315 बोर, एक तमंचा अधबना 315 बोर, पांच जिंदा कारतूस 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 12 बोर, 12 नाल लोहे की, एक वेल्डिंग मशीन, 15 वेल्डिंग रोड सहित अन्य अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए।
इस खुलासे के बाद मीरापुर में आमजन सन्न है और अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। खास बात यह है गिरफ्तार सात युवकों के घर अलग अलग मोहल्लों में है। यह भी जानकारी मिली है कि आरोपी युवक 6 महीने से तमंचे बेच भी रहे थे। स्थानीय नागरिक और वरिष्ठ शिक्षक कीर्तिभूषण शर्मा ने इसे ‘शॉक्ड न्यूज़ ‘ बताया है। उन्होंने कहा कि यह हमारे भविष्य की प्रतिभाओं की पथभ्रष्टता है। कितना अच्छा होता कि ये नोजवान इस विकसित दिमाग को अच्छे कारण के लिए इस्तेमाल करते ! इस तरह के हालात चिंताजनक है और इसके लिए समाज को जागरूक किए जाने की आवश्यकता है।