क़मर तोड़ महंगाई और मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध वेलफेयर पार्टी का जंतर मंतर में जोरदार प्रदर्शन

By TCN News,

नई दिल्ली: बढ़ती हुई बेतहाशा महंगाई, आम अवाम से दूर होती प्याज़ दाल आदि रोज़ाना उपयोग में लाई जाने वाली वस्तुओं और सरकार की बेहिसी के विरुद्ध वेलफेयर पार्टी ऑफ़ इंडिया दिल्ली प्रदेश की ओर से जंतर मंतर में विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमे दिल्ली के विभिन्न इलाकों से आये हुए बड़ी संख्या में लोगों ने केंद्र और राज्य सरकार के विरुद्ध जम कर नारे लगाये।


Support TwoCircles


WPI Protest against Price rise issue @ Jantar Mantar, New Delhi

इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव साजिद खालिद ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज हर चीज की कीमत चार गुनी हो चुकी है और उसकी जिम्मेदार केवल केंद्र सरकार की है। सरकार हर चीज में अतिरिक्त टैक्स लगा कर बहुराष्ट्रीय और कॉरपोरेट घरानों का जेब भरने में लगी हुई है और देश का गरीब वर्ग भूखे मरने पर मजबूर है। आज इंटरनेशनल मार्किट में पेट्रोल की कीमत 15 -20 रूपए प्रति लीटर है, लेकिन हम 70 रुपये प्रति लीटर भुगतान करते हैं। ये खेल बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुँचाने के लिए खेला जा रहा है। इसी तरह दिल्ली में आम आदमी पार्टी अब आम लोगों की पार्टी नहीं रही बल्कि वह विशेष लोगों की पार्टी बन चुकी है। इन परिस्थितियों में वेलफेयर पार्टी गरीबों और आम जनता को न्याय दिलाने और उनके अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिये कमर कस चुकी है।

वेलफेयर पार्टी दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सिराज तालिब ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने झूठा वादा करके और अच्छे दिन का सपना दिखाकर कर आम जनता को धोखा दिया है। उन्होंने मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा मोदी जी आप कैसे अच्छे दिन बात करते हैं। आज ग़रीब आदमी दो जून की दाल रोटी भी नहीं खा सकता, प्याज़ और दाल के साथ साथ खाने पीने की सभी चीज़ें महंगी हो गयी है। और अपने मैक इन इंडिया का ढिंढोरा पीटते फिर रहे हीं..आज भारत के गरीब और मजदूर सुरक्षित नहीं। ग़रीबी, बेरोज़गारी और बेरोज़गारी ख़त्म करने की जगह सिर्फ साम्प्रदायिक राजनीति से समाज को बांटने का काम कर रहे हैं।

धरना में आए मुख्य अतिथि वेलफेयर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ,के अम्बुजाकशन ने कहा की सरकार की दोषपूर्ण आर्थिक नीतियों के कारण देश में महंगाई बेतहाशा बढ़ रही है। इस से सिर्फ और सिर्फ आम गरीब जनता की ही रोज़ी रोटी पर संकट पैदा हो रहा है, जबकि बड़े उद्योगपतियों को इसका फ़ायदा मिल रहा है। घटते रोज़गार, आर्थिक नीतियों से परेशान जनता और विकास की एवं जनविरोधी नीतियों से लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है, सरकार को समय रहते संभल जाना होगा वरना इस सरकार का भी हश्र पिछली कांग्रेस सरकार के जैसी होगी।

वेलफेयर पार्टी उनके झूठे वादे को बेनकाब करने और गरीबों को उनका हक दिलाने के लिए अब मैदान में आ चुकी है जब तक हम जनता को न्याय नहीं दिलाएंगे चैन से नहीं बैठेंगे हम इसी तरह से मोदी की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ लोगों के जागरूक करते रहेंगे और इसी तरह से लगातार विरोध दर्ज करते रहेंगे।

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE