बीएचयू बलात्कार मामला : आरोपी कर्मचारी निलंबित, जांच जारी

सिद्धांत मोहन, TwoCircles.net

वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में 13 अगस्त की रात छात्र अंकित तिवारी(बदला हुआ नाम) के साथ हुए अप्राकृतिक दुष्कर्म के सिलसिले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले के मुख्य आरोपी दीपक कुमार को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया है.


Support TwoCircles


BHU Rape accused Deepak Kumar
आरोपी दीपक कुमार

बीएचयू स्थित चिकित्सा विज्ञान संस्थान के कर्मचारी दीपक कुमार पर आरोप है कि दीपक कुमार ने अपने चार अन्य दोस्तों के साथ मिलकर अंकित को अगवा किया, उसे जबरन शराब पिलाई और नशीला पदार्थ सुंघाने के बाद सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया.

पढ़िए विस्तार से : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय : छात्र का बलात्कार, अब लीपापोती की तैयारी

ज्ञात हो कि यह मामला प्रकाश में आने के बाद विश्वविद्यालय के छात्र पीड़ित छात्र अंकित को न्याय दिलाने के लिए लगातार आन्दोलन कर रहे थे. इस मामले में बीएचयू प्रशासन पर मामले को दबाने का भी आरोप लगता रहा.

और पढ़ें: बीएचयू बलात्कार मामला: देर होती न्याय प्रक्रिया, आरोपी ने नहीं किया इनकार

इतने संगीन मामले पर भी बीएचयू प्रशासन ने घटना के चौदह दिनों बाद एक तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है, जिसकी जांच पूरी होने तक आरोपी दीपक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

पीड़ित छात्र अंकित बताते हैं, ‘ये एक तरह से मेरी जीत है. लेकिन यहीं पर नहीं रुकना है. ये लड़ाई दोषी को सजा दिलवाकर ही पूरी होगी. मुझे धमकाया जा रहा है, डराया जा रहा है. लेकिन मेरे साथ इतने लोग जुड़ चुके हैं कि अब मुझे कोई फ़र्क नहीं पड़ता है.’


BHU Rape Victim 2016
पीड़ित छात्र

अंकित के साथियों और उनके सहपाठियों का भी लगभग यही कहना है. वे कहते हैं कि अंकित की मेडिकल जांच बेहद देर से कराई गयी, जिसकी वजह से उसके मेडिकल में बलात्कार की पुष्टि नहीं हो सकी. वे बीएचयू प्रशासन के इस कदम को अहम मानते हैं लेकिन उनका यह भी कहना है कि वे आगे की कार्रवाई और जांच के लिए सतर्क हैं.

विस्तार से पढ़ें : बीएचयू रेप केस: देर से हुई मेडिकल जांच, नहीं मिले बलात्कार के सबूत

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE