TCN News
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की सामाजिक संस्था रिहाई मंच ‘सामाजिक न्याय की चुनावी राजनीति और सांप्रदायिक गठजोड़’ विषय पर 28 जुलाई 2016, गुरुवार को शाम 5 बजे यूपी प्रेस क्लब, लखनऊ में सेमिनार का आयोजन करेगा. सेमिनार के मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार व राजनीतिक विश्लेषक अनिल चमड़िया होंगे.
रिहाई मंच प्रवक्ता शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी समेत पूरे देश में कुछ राजनीतिक दलों द्वारा जातीय-सांप्रदायिक हिंसा को भड़काया जा रहा है और इनके खिलाफ़ कोई कार्रवाई न करके सरकारें भी इनका मनोबल बढ़ा रही हैं. देश में सबसे अधिक दलित व महिला हिंसा यूपी में हो रही है.
उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के नाम पर सत्ता में आए दल आज अपने एजेण्डे से न सिर्फ़ पीछे गए बल्कि उन्हीं दक्षिणपंथी ताक़तों के साथ खड़े नज़र आते हैं.
रिहाई मंच ने 28 जुलाई 2016, गुरुवार को शाम 5 बजे यूपी प्रेस क्लब, लखनऊ में होने वाले सेमिनार में शहर के आम नागरिकों, सामाजिक-राजनीतिक कार्यकताओं से भाग लेने की अपील की है.