‘मोदी ने रूकवा दी मेरे शौहर की रिहाई’

अफ़रोज़ आलम साहिल, TwoCircles.net

दिल्ली: ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की बीवी साफ़िया खान ने TwoCircles.net के साथ बातचीत में अपने शौहर के जेल जाने और ज़मानत न मिलने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कटघरे में खड़ा किया है.


Support TwoCircles

उनके मुताबिक़ प्रधानमंत्री मोदी की निजी सक्रियता और दिलचस्पी के चलते ही अमानतुल्लाह खान के केस में हीला-हवाली की गई और यह सुनिश्चित किया गया कि उन्हें वक़्त से ज़मानत न मिल पाए. हालांकि साफ़िया को न्यायपालिका पर पूरा यक़ीन है और वे मानती है कि उनके पति कुछ दिनों में ज़रूर रिहा हो जाएंगे.

अमानतुल्लाह खान के घर के लोग बेहद गमज़दा हैं. घर वालों का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट व बदतमीज़ी की.

अमानतुल्लाह की बीवी के मुताबिक़ पुलिस ने खुद उनके साथ बदसलूकी की. उन्हें धक्का देते हुए गाली दी गई. घर के अन्य सदस्यों के साथ हाथापाई की गई. उन्हें चप्पल व कुर्ता तक पहनने का मौक़ा नहीं दिया गया. वो लोवर पहने हुए थे और उसी ड्रेस में पुलिस उन्हें ले गई.

बताते चलें कि इस मामले में अमानतुल्लाह खान की बीवी साफ़िया खान ने जामिया नगर थाने में एक शिकायत भी दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने एसएचओ पर बदतमीज़ी व धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया है. हालांकि वह इस शिकायत पर एफ़आईआर दर्ज कराना चाहती हैं, लेकिन उनके मुताबिक़ पुलिस एफ़आईआर दर्ज करने से इंकार कर रही है.

साफ़िया खान बताती हैं कि पुलिस इस तरह से धड़धड़ाती हुई घर में घुस आई कि जैसे कोई हमला कर दिया गया हो. पुलिस वालों ने घर में दाखिल होने से पहले ही सीसीटीवी को तोड़ दिया ताकि उनकी बदतमीज़ी का कोई सबूत न रहने पाए. उन्हें ऐसे मारते हुए ऐसे गिरफ़्तार करके ले जाया गया कि जैसे अमानत लादेन से भी बड़ा कोई आतंकवादी हो.

एक चुने हुए जनप्रतिनिधि के साथ दिल्ली पुलिस का यह सलूक सवालों के घेरे में है. अमानतुल्लाह खान के समर्थकों व ओखला के स्थानीय लोगों को इसको लेकर ज़बरदस्त गुस्सा है. एक बड़ा सवाल यह भी है कि जो व्यक्ति हमेशा जनता के बीच रहता है, उसको आनन-फ़ानन में उठाकर ले जाने की इतनी जल्दी क्यों थी. वह कोई भागा हुआ मुजरिम तो था नहीं और न ही कोई वांटेड अपराधी. इसके बाद भी पुलिस की बदले जैसी कार्रवाई उनकी नीयत पर गंभीर सवाल कर रही है और यही सवाल इन दिनों ओखला के लगभग तमाम निवासियों के ज़ुबान पर है.

यहां यह भी स्पष्ट रहे कि मामला अभी अदालत में है. साकेत कोर्ट ने मंगलवार को अमानतुल्लाह खान की जमानत याचिका खारिज करते हुए अगले 9 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE