उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में सपा ने हासिल की दो सीटें

TwoCircles.net Staff Reporter

वाराणसी: एकतरफ जहां चार राज्यों के चुनावों के नतीजों पर सबकी नज़र हैं, वही उत्तर प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में सपा ने बाजी मार ली है.


Support TwoCircles

बिलारी और जंगीपुर की विधानसभा सीटों पर 16 मई को चुनाव कराए गए थे, जिनका परिणाम आज आया है. मुरादाबाद के निकट स्थित बिलारी से समाजवादी पार्टी के मोहम्मद फहीम ने जीत दर्ज की है. वहीँ जंगीपुर विधानसभा सीट से किस्मतिया देवी ने भी जीत दर्ज की है.



इन दोनों ही सीटों पर भारतीय जनता पार्टी दूसरे स्थान पर रही है. बिलारी सीट पर मोहम्मद फहीम ने भारतीय जनता पार्टी के सुरेश सैनी को लगभग सात हजार वोटों से हराया है. वहीँ जंगीपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के रमेश किस्मतिया देवी से 22 हजार वोट पीछे रह गए.

बिलारी सीट यहां के 64 वर्षीय एमएलए हाजी इरफ़ान की बीते 10 मार्च को हुई सड़क दुर्घटना में मृत्यू के कारण खाली हो गयी थी. बिलारी से जीत दर्ज करने वाले मोहम्मद फहीम हाजी इरफ़ान के बेटे हैं. मीडिया से बातचीत में मोहम्मद फहीम ने कहा, ‘मैं इस जीत को अपने पिता के सपनों को पूरा करके साकार करूंगा.’

वहीँ दूसरी ओर जंगीपुर सीट यहां के विधायक और कैबिनेट मिनिस्टर कैलाश यादव की ब्रेन स्ट्रोक के कारण हुई मौत के बाद से खाली थी. कैलाश यादव की मृत्यु इसी साल फरवरी में हुई थी.

इन दो सीटों पर आए नतीजों से राजनीतिक जानकार अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की दिशा तय कर रहे हैं. सपा की जीत तो एक अलग बात है लेकिन सभी सीटों पर भाजपा का दूसरे नंबर पर आना एक नया समीकरण है. कांग्रेस ने इन सीटों पर महज़ तीन से चार हज़ार वोट हासिल किए हैं और बाकी पार्टियों का भी यही हाल है. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि विधानसभा चुनावों में भाजपा समाजवादी पार्टी को कड़ी टक्कर दे सकती है.

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE