शफीक़ हुदावी, TwoCircles.net
कोझिकोड: मल्लपुरम के रहने वाले एक छात्र को भाजपा के समर्थकों और कार्यकर्ताओं की ओर से जान से मारने की धमकियां मिलनी शुरू हुई है. यह धमकी उस छात्र को तब मिलनी शुरू हुई, जब उसने भाजपा की रैली के बाद कोझिकोड के समुद्री तट पर फैले कूड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगा दिया था.
बीते रविवार की सुबह मल्लपुरम के निवासी और कोझिकोड में पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले शमीर काज़िम ने समुद्र तट पर एक वीडियो बनाया. इस वीडियो में कोझिकोड के बीच पर ढेर सारा कूडा फैला दिख रहा था. इस वीडियो को शमीर ने अपनी फेसबुक वाल पर अपलोड किया और देखते ही देखते इस वीडियो को तकरीबन तीन लाख लोगों ने देख डाला.
यही नहीं, इस वीडियो को तकरीबन 11000 लोगों ने शेयर किया. थोड़े ही समय में यह वीडियो सोशल मीडिया व राजनेताओं और एक्टिविस्टों के बीच वायरल हो गया.
वीडियो वायरल होने के साथ ही शमीर को फेसबुक पर भद्दी-भादी बातें लिखी जाने लगीं और उनके निवास स्थान नीलाम्बुर में रैलियां आयोजित की गयीं.
TwoCircles.net से बातचीत में शमीर ने कहा, ‘भाजपा और आरएसएस के लोग सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ कैम्पेन चला रहे हैं. मेरे खिलाफ भद्दी-भद्दी बातें लिखी जा रही हैं. यहां तक कि उन्होंने मेरी बहन के बारे में बोलने से पहले एक बार भी नहीं सोचा. इसके अलावा मेरे गाँव में जो रैली आयोजित की गयी, उसमें आरएसएस और भाजपा के लोगों ने मेरे हाथ-पैर काट डालने और मुझे जान से मार देने की धमकी दी. उन्होंने चिल्लाकर कहा था कि मुझे बिना पानी की एक बूँद के मार डाला जाएगा.’
इस वीडियो में शमीर कहते हैं, ‘देश में स्वच्छ भारत अभियान मनाया जा रहा है. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और उनके समर्थकों की रैली के एक दिन बाद कोझिकोड बीच की हालत देखिए. यहां हर जगह कागज़ और प्लास्टिक का कूड़ा फैला हुआ है.’
शमीर आगे कहते हैं, ‘मैं पत्रकारिता का स्टूडेंट हूं और इस नाते मेरा यह कर्तव्य है कि मैं बिना किसी राजनीतिक विचारधारा के हर तरह के पाखंड का पर्दाफ़ाश करूं. इस मामले में हस्तक्षेप करने की ज़रुरत है जबकि स्वच्छ भारत अभियान की वकालत करने वाले प्रधानमंत्री के दूसरे कैम्पेन के दौरान फेल हो जाते हैं.’
पत्रकारिता का छात्र होने के नाते इन धमकियों को शमीर अपने पत्रकारिता के करियर की पहचान के तौर पर देखते हैं. और उन्हें धमकी देने वाले लोगों पर उचित कार्रवाई की मांग करते हैं.