TCN News
वाराणसी: शहनाई सम्राट और भारत रत्न बिस्मिल्लाह खां की पांच चांदी की बनी शहनाईयां उनके घर से चोरी हो गयीं. शहनाईयों को बीते रविवार शाम को चौक थाना क्षेत्र स्थित दालमंडी में मौजूद उनके नए घर से चुराया गया.
इस घटना के बाबत रविवार देर रात साढ़े बारह बजे उस्ताद के बेटे काजिम ने एफआईआर दर्ज कराई. आज सुबह पुलिस की टीम डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंची और मुआयना किया लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा.
ज्ञात हो कि इससे पहले भी उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की तीन शहनाईयां दो साल फले भी चोरी हो चुकी हैं. और ठीक इसी बार की तरह उन शहनाईयों को भी घर के भीतर से ही चुराया गया था. इस बार चोरी गयी पांच शहनाईयां बक्से के भीतर रखी हुई थीं.
दोनों बार सुरक्षित स्थानों से चोरी होने को देखते हुए पुलिस को शंका है कि चोरी का काम किसी घर के ही व्यक्ति या घर के नज़दीकी व्यक्ति का ही है.
इस बार चोरी गयी पांच शहनाईयों में से चार शहनाईयां चांदी की बनी हुई थीं, जिन्हें बिस्मिल्लाह खां को पीवी नरसिम्हा राव, लालू प्रसाद यादव, कपिल सिब्बल और शैलेश भगत ने उपहार में दी थी. पांचवी शहनाई के उस्ताद की सबसे ख़ास शहनाईयों में से एक थी, जिसे वे हर साल मुहर्रम की पांचवी और छठवीं तारीख को बजाते थे.
शहनाई ही नहीं, उस्ताद बिस्मिलाह खां को पुरस्कार और सम्मान में मिले उपहार, ट्रॉफ़ीयां और चांदी की तश्तरियां भी गायब हो गयी हैं, जिनका कुल मूल्य लाखों में आंका जा रहा है. लेकिन उस्ताद के परिवार के लिए इन चीज़ों की कीमत पैसों से ज्यादा है, वे इन्हें उस्ताद की बेशकीमती अमानतों में से एक मानते थे.
मीडिया से बातचीत में एसएसपी नितिन तिवारी ने जानकारी दी कि चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसके आधार पर आगे की खोजबीन की जाएगी.