अफ़रोज़ आलम साहिल, twocircles.net
बिहार चुनाव में ‘एनडीए गठबंधन’ ने जीतन राम मांझी के ‘हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा’ को भले ही 20 सीटें दी हों, लेकिन जीतन राम मांझी ने आज 21 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है.
इन 21 लोगों के सूची में मांझी और उनके बेटे का नाम भी शामिल है. मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन को कुटुंबा सीट चुनाव लड़ेंगे, तो ‘हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा’ के अध्यक्ष जीतन राम मांझी मख़दुमपुर व गया के इमामगंज विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ेंगे.
21 लोगों की सूची में चार मुस्लिम उम्मीदवार शाहिद अली खान, नौशाद अहमद, ज़ेबा ख़ातुन व शारिम अली के नाम शामिल हैं.
‘हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा’ के प्रवक्ता डॉ. दानिश रिज़वान ने मांझी को धन्यवाद देते हुए कहा कि –‘मांझी ने अपने वादे के मुताबिक़ 20 प्रतिशत मुसलमानों को टिकट देकर इतिहास रचा है.’
21 सीटों पर जारी उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं :
1. मख़दुमपुर –जीतन राम मांझी (मांझी, दलित)
2. कुटुंबा –संतोष कुमार सुमन (मांझी, दलित)
3. फुलवारी शरीफ़ –राजेशवर मांझी (मांझी, दलित)
4. मसौढ़ी –नूतन पासवान (दुसाध, दलित)
5. सिंहेश्वर –मंजू देवी (बांतर, दलित)
6. सुरसंड –शाहिद अली खान (मुस्लिम)
7. दरभंगा ग्रामीण –नौशाद अहमद (मुस्लिम)
8. जोकोहाट -ज़ेबा खातून (मुस्लिम)
9. बेलागंज –शारिम अली (मुस्लिम)
10. घोसी –राहुल कुमार (भूमिहार)
11. काटी –अजीत कुमार (भूमिहार)
12. हथुआ –महाचनदर प्रसाद सिंह (भूमिहार)
13. टिकारी –अनिल कुमार (भूमिहार)
14. शिवहर –लवली आनंद (राजपूत)
15. महुआ –रवीन्द्र राय (यादव)
16. शेरघाटी –मुकेश कुमार उर्फ़ कृष्णा (यादव)
17. खगडिया –राजेश कुमार (कुशवाहा)
18. तारापुर –शकुनी चौधरी (कुशवाहा)
19. शेखपुरा –नरेश साव (तेली)
20. वैशाली –वृषिण पटेल (कुर्मी)
21. इमामगंज –जीतन राम मांझी (मांझी, दलित)